अगर वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह करे ये 4 जरुरी काम weight loss tips
weight loss tip s आज हर कोई फिट या स्लिम दिखना चाहता है लेकिन हमारे गलत खान पान की वजह से हम अपने वजन को कंट्रोल में नहीं रख पाते | नतीजा हमारा वजन बढ़ने लगता है या हमारा पेट बाहर की तरफ दिखता है | हम काफी कोशिश करते हैं लेकिन हमारा वजन इतनी आसानी से कम नहीं होता| अगर आप फिट या स्लिम दिखना चाहते हैं या अपने वजन को control में रखना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे weight loss tips in hindi बताऊंगा जो आप रोज सुबह अपनाकर अपने वजन को कंट्रोल मे रख सकते हैं| weight-loss-tips सुबह जितना हो सके गरम पानी पी लें : दोस्तो गरम पानी हमारे body के टॉक्सिन या एक्स्ट्रा फैट को घोलने का काम करता है सुबह उठते ही सबसे पहला काम यही करें की पेट भर के हलका गरम पानी पिये| इसका दूसरा बड़ा फायदा ये होगा की आपका पेट अच्छे से साफ हो जाएगा और आपकी पेट से अतिरिक्त फैट कम होना शूरु हो जाएगी| सुबह की धूप जरूर लें : दोस्तो जैसा की आप जानते हैं प्रकाश के बिना धरती पर किसी चीज का कोई मतलब नहीं है उसी प्रकार सुबह की धूप का हमे स्वस्थ रखने में बड़ा योगदन होता है. दोस्तो अगर आप जीवन भर स्वस्थ रहना चाहते हैं या स्लिम य...