Skip to main content

Subscribe Us

728

खुद को बदलते मौसम में fit and fine रखना चाहते हैं |boby tips for fit and fine in summer

 जैसे-जैसे मौसम सर्दी से गरमी की और जाता है तो हमारे सामने सब से बड़ी चुनौती होती है खुद को बदलते मौसम में फिट रखना| दोस्तो जैसा आप जानते हैं की बदलते मौसम से हमारी body में काफी बदलाव आता है और कई बार बदलते मौसम में कई तकलीफें भी आती है जैसे की सरदी खांसी या बुखार आदि|

 

tips-for-fit-and-fine.jpg
tips-for-fit-and-fine.jpg


तो अगर आप गरमियों की तकलीफो से खुद को बचाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ Tips & trics बताने वाले हैं तो कृपा आप लेख को ध्यान से पढें|

1.सुब‍ह की धूप लेना:-

sunrise-pic.jpg
sunrise-pic.jpg


दोस्तो जैसा की आप जानते हैं प्रकाश के बिना धरती पर किसी चीज का कोई मतलब नहीं है उसी प्रकार सुबह की धूप का हमे स्वस्थ रखने में बड़ा योगदन होता है. दोस्तो अगर आप जीवन भर स्वस्थ रहना चाहते हैं और खुद को बदलते मौसम यानी सरदी से गरमी में जाने के बाद fit and fine रखना चाहते हैं तो दोस्तो सुबह जल्‍दी उठें और सुबह की धूप का आनंद ले.

2. पर्याप्त पानी पीना:- 

water-pic.jpg
water-pic.jpg


 

दोस्तो जैसा आप जानते हैं की पानी का हमारे जीवन में क्या स्थान है.पानी के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है

गरमी में फिट रहने के लिए जरुरत के हिसाब से (यूएस नेशनल अकेडमिक्स ऑफ साइंस, इंजीनियरिंग एंड मेडीसिन के अनुसार, एक महिला की बॉडी को हर दिन 11.5 कप पानी की आवश्यकता होती है, जो करीब 2.7 लीटर होता है. वहीं, एक पुरुष को 15.5 कप पानी की आवश्यकता होती है, जिसका मतलब है कि आपके शरीर को हर दिन करीब 3.7 लीटर की आवश्यकता है)तो दोस्तो पानी पीते रहिये और खुश और फिट रहिये. 

 

3. आंखे कोमल होती है इनका ध्यान रखें:-

 

eys-protection.jpg
eys-protection.jpg



मित्रो जैसा की आप जानते हैं की आंखे हमारी body का सबसे कोमल और जरुरी अंग होती है तो इनका ध्यान रखना तो बनता ही है. गरमियों में अपनी आंखों को बार- बार पानी से wash करते रहें.सीधे धूप से बचे और हां गेंहू की फसल का मौसम है आंख में कीट पतंगे न गि‍रे तो कृपा आंख पर चश्मा लगा कर बाहर निकले.

 

4. गर्मियों में जरुरी पोष्टिक आहार जरूर ले:-

food-pic.jpg
food-pic.jpg


हमें स्वस्थ रखने में भोजन का बहुत बड़ा योगदान होता है.दोस्तो गार्मियों में पेट से जुडी परेशनिया भी बढ़ जाती है.इसलिये हमे खाना हलका-फुलका करना है या साथ ही अपनी डाइट में फलों को भी जरुर शामिल करें जितना हो सके घर का बना खाना खायें फास्ट फूड को कम ले. खाने में फ्रूट जूस और स्लाद को शामि‍ल करे.

 

5. योग और व्यायाम को अपनी जरुरी आदत बनायें:-

excercise.jpg
excercise.jpg


दोस्तो जैसा की आप जानते हैं की स्वस्थ रहने के लिए योग और व्यायाम का कितना बड़ा योगदान होता है. दोस्तो खुद को फिट रखने के लिए आप हर तरह की एक्सरसाइज कर सकते हैं जिम भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

 

6. आरामदायक कपड़ो का चयन करें:-




cloths-pic.jpg
cloths-pic.jpg

मित्रो गर्मियों में कपड़ो का चयन सोच समझ के करें. जितना हो सके आरामदायक कपड़ों का चयन करें इससे skin infection की संभावना कम हो जाती है साथ ही lite colors का इस्तेमाल करे इससे गरमी कम महसूस होती है.

7. हाइड्रेट रहने के रामबाण ऊपाय रखें याद:-

 

दोस्तो जैसा की आप जानते हैं की गर्मियो में पसीना ज्यादा आता है इससे body में पानी की कमी आने लगती है इस से बचने के लिए पानी ज्यादा से ज्यादा पीयें साथ ही फलो का जूस भी जरूर ले जैसे संतरा,मौसमी और नींबू पानी साथ ही गरमियों के फल जैसे तरबुज,खरबुजा का भी सेवन अवश्य करें



आपने इस लेख में जाना  खुद को बदलते मौसम में fit and fine रखना चाहते हैं |boby tips for fit and fine in summer अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अगर वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह करे ये 4 जरुरी काम weight loss tips

weight loss tip s आज हर कोई फिट या स्लिम दिखना चाहता है लेकिन हमारे गलत खान पान की वजह से हम अपने वजन को कंट्रोल में नहीं रख पाते | नतीजा हमारा वजन बढ़ने लगता है या हमारा पेट बाहर की तरफ दिखता है | हम काफी कोशिश करते हैं लेकिन हमारा वजन इतनी आसानी से कम नहीं होता| अगर आप फिट या स्लिम दिखना चाहते हैं या अपने वजन को control में रखना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे weight loss tips in hindi बताऊंगा जो आप रोज सुबह अपनाकर अपने वजन को कंट्रोल मे रख सकते हैं| weight-loss-tips सुबह जितना हो सके गरम पानी पी लें : दोस्तो गरम पानी हमारे body के टॉक्सिन या एक्स्ट्रा फैट को घोलने का काम करता है सुबह उठते ही सबसे पहला काम यही करें की पेट भर के हलका गरम पानी पिये| इसका दूसरा बड़ा फायदा ये होगा की आपका पेट अच्छे से साफ हो जाएगा और आपकी पेट से अतिरिक्त फैट कम होना शूरु हो जाएगी| सुबह की धूप जरूर लें : दोस्तो जैसा की आप जानते हैं प्रकाश के बिना धरती पर किसी चीज का कोई मतलब नहीं है उसी प्रकार सुबह की धूप का हमे स्वस्थ रखने में बड़ा योगदन होता है. दोस्तो अगर आप जीवन भर स्वस्थ रहना चाहते हैं या स्लिम य...

जाने कैसा होना चाहिए गर्मियो में आपका भोजन food for summerss

प्रिय पाठको जैसा की आप जानते हैं की भोजन का हमारे जीवन में क्या महतव है और बात जब मौसम की हो तो भोजन भी मौसम के हिसाब से ही खाना चाहिए| जैसा की आयुर्वेद में लिखा गया है अच्छे भोजन से ही अच्छे स्वास्थ्य का विकास होता और इंसान स्वस्थ और बुद्धिमान बनता है| food for summer food for summers दोस्तो जैसा की हमारे बड़े बजुर्गों ने बताया है की भोजन को ऋतु के हिसाब से और सोच समज के ही करना चाहिए तो आज हम बात करने जा रहे हैं गर्मियो के मौसम मे खाना किस तरह का कैसे और कितना करना चाहिये ताकी हम खुद को गर्मियो में ज्यादा active या fit and fine रख सकें food for summers.jpg हलका या जल्दी पचने वाला खाना : मित्रो जैसा की आप जानते हैं की गर्मियो में हमे पसीना ज्यादा आता है या हमारी पचन क्रीया धीमी पड़ने लगती है| इसी कारण अधिक्‍तर गर्मियो में हलका फुलका भोजन जैसे दाल, खिचड़ी, दलिया या चावल जैसा हलका भोजन ही करना चाहिए | ज्यादा पानी पीना : जैसा की आप सब जानते हैं गरमी में हममे पसीना ज्यादा आता है जिससे हमारे शरीर को पानी की ज्यादा ज़रूरत होती है | ऐसे में अगर आप पानी कम पियोगे तो body में पानी की कमी हो...

Offers

728