Skip to main content

Subscribe Us

728

हर एक महिला को प्रेगनेंसी के दौरान होती है ये 5 परेशनिया | जानें बचाव के उपाय

 प्रेग्नेंसी (pregnancy)के दौरान शरीर में हार्मोन में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है | आज हम आपको प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिलाओं में आने वाली problems  और इन्‍हें दूर करने के उपाय बता रहे है|



major problems for women during pregnancy
major problems for women during pregnancy



major problems for women during pregnancy


शादी के बाद मां बनना हर महिलाओं का पहला सपना होता है लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान खानपान से लेकर हर छोटी चीजों पर ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। क्योंकि इन दिनों शरीर में तेजी से हॉर्मोन्स परिवर्तन होते है।

जिससे महिलाओं में चिड़चापन, भूख ना लगना उल्टी का होना, मूड़ स्विंग, बाल झड़ना, जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नही इस दौरान डायबिटीज, यूटीआई जैसी समस्याओं के होने की संभावना भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में हर महिलाओं को इससे बचाव के उपाय पता होने चाहिए। चलिए आज हम आपको प्रेगनेंसी में होने वाली 5 कॉमन प्रॉब्लम्स और उससे बचाव करने के टिप्स बताते हैं|

लोगों ने यह भी पसंद किया
जाने कैसा होना चाहिए गर्मियो में आपका भोजन food for summerss

कब्‍ज और बवासीर

गर्भावस्‍था में अगर आप अचानक हुई कब्‍ज से परेशान हैं तो घबराने की बात नहीं है। प्रेग्‍नेंसी में कब्‍ज की समस्‍या लगभग सभी महिलाओं को हो जाती है। आमतौर पर यह पहली तिमाही में ही शुरू हो जाती है। अगर ध्‍यान न दिया जाए तो इससे पाइल्‍स या बवासीर की बीमारी भी हो सकती है। इसे न संभाला जाए तो खूनी बवासीर हो जाती है जो प्रेग्‍नेंसी में एनीमिया या खून की कमी की वजह बनती है।

प्रेग्‍नेंसी हॉर्मोन प्रोजेस्‍टेरॉन पाचन तंत्र को गड़बड़ा देता है जिसका परिणाम कब्‍ज के रूप में सामने आता है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान जी मिचलाने की वजह से अक्‍सर महिलाएं खाने से परहेज करने लगती हैं यह भी कब्‍ज को जन्‍म देता है। प्रेग्‍नेंसी के समय दी जाने वाली आयरन की गोलियां खून की कमी से तो बचाती हैं लेकिन इनका एक साइड इफेक्‍ट कब्‍ज के रूप में सामने आता है।

डायबिटीज

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में खराब खानपान होने से जेस्टेशनल डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है, जिसका असर बच्चे पर पड़ता है जिससे बच्चे में कुछ जन्मजात बीमारियां के होन की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में महीलाओं को चाहिए कि वह आसे समय में आलू, चावल, जंक फूड, मीठी चीजों का सेवन ना करें। और हर 3 महीने में OGTT (ओरल ग्लूकोस टोलरेंस टेस्ट) करवाएं।

हाई ब्‍लड प्रेशर और हाइपरटेंशन


प्रेग्‍नेंसी के दौरान हाई ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या होना आम बात है। खासकर 20वें हफ्ते की गर्भावस्‍था के बाद ऐसा होता है। असल में प्रेग्‍नेंसी में धीरे-धीरे महिला का वजन बढ़ता है और खून की मात्रा भी सामान्‍य से दोगुनी हो जाती है।


इसलिए इससे घबराना नहीं । लेकिन इस पर नियंत्रण पाना भी उतना ही जरूरी है क्‍योंकि HIGH BP होने से डिलिवरी में समस्‍या आ सकती है साथ ही मां और होने वाले शिशु के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानें कि किस तरह से घरेलू उपाय करके प्रेग्‍नेंसी में हाई बीपी की समस्‍या से निबटा जा सकता है।

यूरिन मार्ग में इन्फेक्शन

 अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान मूत्रमार्ग में संक्रमण को इग्नोर करती हैं तो भी यह पेट दर्द, पेशाब में जलन, उल्टी आदि समस्याओं को जन्म देता है। अगर समय पर ध्यान न दिया गया तो यह बाद में किडनी इंफेक्शन का भी कारण बन सकता है।

मोटापा और वजन बढ़ना (Obesity and Weight Gain)

गर्भवती होने से पहले एक महिला का वजन जितना ज्यादा होता है, गर्भावस्था का उतना ही अधिक जोखिम होता है, जिसमें प्रीक्लेम्पसिया, जीडीएम, स्टिलबर्थ और सिजेरियन डिलीवरी शामिल हैं। साथ ही, सीडीसी शोध से पता चला है कि गर्भावस्था के दौरान मोटापा कई सारी परेशानियों को और बढ़ा देता है। इसके अलावा वजन का कम होना भी प्रेग्नेंसी की परेशानियों को और बढ़ा सकता है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अगर वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह करे ये 4 जरुरी काम weight loss tips

weight loss tip s आज हर कोई फिट या स्लिम दिखना चाहता है लेकिन हमारे गलत खान पान की वजह से हम अपने वजन को कंट्रोल में नहीं रख पाते | नतीजा हमारा वजन बढ़ने लगता है या हमारा पेट बाहर की तरफ दिखता है | हम काफी कोशिश करते हैं लेकिन हमारा वजन इतनी आसानी से कम नहीं होता| अगर आप फिट या स्लिम दिखना चाहते हैं या अपने वजन को control में रखना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ ऐसे weight loss tips in hindi बताऊंगा जो आप रोज सुबह अपनाकर अपने वजन को कंट्रोल मे रख सकते हैं| weight-loss-tips सुबह जितना हो सके गरम पानी पी लें : दोस्तो गरम पानी हमारे body के टॉक्सिन या एक्स्ट्रा फैट को घोलने का काम करता है सुबह उठते ही सबसे पहला काम यही करें की पेट भर के हलका गरम पानी पिये| इसका दूसरा बड़ा फायदा ये होगा की आपका पेट अच्छे से साफ हो जाएगा और आपकी पेट से अतिरिक्त फैट कम होना शूरु हो जाएगी| सुबह की धूप जरूर लें : दोस्तो जैसा की आप जानते हैं प्रकाश के बिना धरती पर किसी चीज का कोई मतलब नहीं है उसी प्रकार सुबह की धूप का हमे स्वस्थ रखने में बड़ा योगदन होता है. दोस्तो अगर आप जीवन भर स्वस्थ रहना चाहते हैं या स्लिम य...

जाने कैसा होना चाहिए गर्मियो में आपका भोजन food for summerss

प्रिय पाठको जैसा की आप जानते हैं की भोजन का हमारे जीवन में क्या महतव है और बात जब मौसम की हो तो भोजन भी मौसम के हिसाब से ही खाना चाहिए| जैसा की आयुर्वेद में लिखा गया है अच्छे भोजन से ही अच्छे स्वास्थ्य का विकास होता और इंसान स्वस्थ और बुद्धिमान बनता है| food for summer food for summers दोस्तो जैसा की हमारे बड़े बजुर्गों ने बताया है की भोजन को ऋतु के हिसाब से और सोच समज के ही करना चाहिए तो आज हम बात करने जा रहे हैं गर्मियो के मौसम मे खाना किस तरह का कैसे और कितना करना चाहिये ताकी हम खुद को गर्मियो में ज्यादा active या fit and fine रख सकें food for summers.jpg हलका या जल्दी पचने वाला खाना : मित्रो जैसा की आप जानते हैं की गर्मियो में हमे पसीना ज्यादा आता है या हमारी पचन क्रीया धीमी पड़ने लगती है| इसी कारण अधिक्‍तर गर्मियो में हलका फुलका भोजन जैसे दाल, खिचड़ी, दलिया या चावल जैसा हलका भोजन ही करना चाहिए | ज्यादा पानी पीना : जैसा की आप सब जानते हैं गरमी में हममे पसीना ज्यादा आता है जिससे हमारे शरीर को पानी की ज्यादा ज़रूरत होती है | ऐसे में अगर आप पानी कम पियोगे तो body में पानी की कमी हो...

Offers

728